International Labour's Day ( Respect our Labours)

KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR 
NEW DELHI 
PRIMARY WING

World Labour Day 2022: हर साल 1 मई (1 May Labour Day) को पूरी दुनिया मजदूर दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन को लेबर डे, श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस (Majdoor Diwas) के नाम से भी जाना जाता है. मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में मजदूरो के संघर्षो और उनके योगदान को याद किया जा सके. साल 1886 में अमेरिका मे मजदूरों का आंदोलन शुरू हुआ जिसके बाद यह तय किया गया कि हर मजदूर से प्रतिदिन केवल 8 घंटे ही काम लिया जा सकेगा. 
हमारे विद्यालय में CCA के अन्तर्गत मजदूर दिवस के अवसर पर our helpers पर fancy dress competition रखा गया। बच्चे बहुत सुन्दर बनकर आए थे । Dignity of Labours का मतलब आसान शब्दों में बताया गया । हर काम जरूरी है हर साथ जरूरी है का संदेश बच्चों को दिया गया । उन्हें ये बताया गया हमारी मदद करने वाले सभी लोगों के प्रति हमें  कृतघता अर्पित करनी चाहिए ।
 उन सभी का मान किया जाना चाहिए । स्कूल में गार्ड भैया और काम करने वाले सभी भैया व दीदी को नमस्ते करने व हर रोज धन्यवाद बोलने का बच्चों ने वादा किया। 
ये मूल्य व बीते बहुत आम है, पर नजरअंदाज हो जाते हैं । उन्हें रोज कहकर व करके रोज आदत बनाया जाना चाहिए।
कोमल मन जल्दी लिखता है़.. क्योंकि प्रश्न कम करता है बात मान लेता है बिना किसी शर्त के । ये बच्चे सब वैसे ही है कोमल मन की जागीर लिए हुए।



भगवान की आंखों से मैं दूर हूँ
छत खुला आकाश है, हो रहा वज्रपात है ।
फिर भी नित दिन, मै गाता राम धुन हूँ ।
गुरु हथौड़ा हाथ में, कर रहा प्रहार है ।
सामने पड़ा हुआ, बच्चा कराह रहा है।
फिर भी अपने में मगन, कर्म में तल्लीन हूँ ।
मैं एक मजदूर हूँ ।
भगवान की आंखों से मैं दूर हूँ। 
























Mamta Yadav PRT

PRT, KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR , NEW DELHI

Post a Comment

Previous Post Next Post