KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR
SHIFT 1
हमारे विद्यालय में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस वीक के अंतर्गत शिक्षकों ने आओ कुछ रंग ले गतिविधि के अंतर्गत चित्रकारी की। मज़ा आया।
आप सब भी मुस्कुरा लीजिए एक पल।
बच्चों ने योगा , पेड़ लगाओ , पोस्टर बनाओ आदि गतिविधियों में पूरे उत्साह से भाग लिया । और सभी गतिविधियों का आनंद उठाते हुए अपने आप को स्ट्रेस फ़्री रखना भी सीखा ।
PTM for class 1 to 5 . Feedback about students performance in half yearly examinations was given to parents and also there feedback about the teaching learning activities of the school was taken from the parents.
विद्यालय में मस्ती की पाठशाला....सब बच्चे अपनी कक्षा के लिए एक जादुई पिटारा बनाने के लिए एक एक खिलौना लाए थे जिन्हें स्कूल को डोनेट किया गया। बच्चों ने मेंटल हेल्थ स्ट्रेस फ्री होने के लिए सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम में भाग लिया। बहुत दिनों बाद सब नाचे ।
खूब मज़ा आया। Sharing is caring और Toy padegogy को सार्थक किया गया।
अब हमारे पास काफी अच्छा रिसोर्स इकट्ठा हो गया है एक्टिविटी रूम के लिए।