१४ सितंबर - हिंदी दिवस प्रतिज्ञा एवं हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ

 केंद्रीय विद्यालय प्रगति विहार 

            प्रथम पाली              

हमारे विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा (१४ सितंबर से २८ सितंबर ) का शुभारंभ प्रार्थना सभा में प्रतिज्ञा से किया गया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता अग्रवाल सहित सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने प्रतिज्ञा ली । प्राचार्या महोदया ने बच्चों को हिंदी की महत्ता से अवगत कराते हुए अपनी मातृभाषा , संस्कृति एवं स्वयं पर सदैव गर्व महसूस करने का संदेश दिया । जहां भी हम जाए हमारी भाषा, संस्कृति और मूल्य हमारे साथ बरक़रार रहने चाहिए और ये एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करते है। हिंदी दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें देशभक्ति भावना के लिए प्रेरित करता है। आज के समय में अंग्रेजी की ओर एक झुकाव है जिसे समझा जा सकता है क्योंकि अंग्रेजी का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है और यह भी भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक है। यह दिन हमें यह याद दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है कि हिंदी हमारी आधिकारिक भाषा है और इसका बहुत अधिक महत्व है।

तत्पश्चात् बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया । और  स्लोगन लिखकर व पोस्टर बनाकर प्रदर्शन बोर्ड को भी सजाया । 

 “संपर्क के धागे सी विशेष ,

 ग्राम से देश , देश से विदेश,

 हिंदी को रखें सब सहेज।”






Mamta Yadav PRT

PRT, KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR , NEW DELHI

Post a Comment

Previous Post Next Post